राजस्थान ही नहीं इंडिया के जाने माने ब्राण्ड रामाज् कुर्तिस ने दुबई में चल रही एक्सहिबिशन सीएमएआई द्वारा स्टॉल लगा के अपना लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस लिया !!
जयपुर। भारतीय वस्त्र निर्माता संघ (CMAI) देश में परिधान निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं का सबसे पुराना और शायद सबसे प्रतिष्ठित संघ है, जो परिधान उद्योग के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है भारतीय परिधान उद्योग में कई विशिष्ट ब्रांड हैं, जिनकी ताकत रचनात्मकता, नवाचार और लचीलापन है। रामाज् कुर्तिस के डायरेक्टर महावीर टेलर का जुनून आकार के प्रति नहीं, बल्कि उत्कृष्टता के प्रति है।मेरा लक्ष्य सबसे बड़ा बनना नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ बनना है।साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर रामअवतार टेलर ने बताया मेरी इंडिया में गारमेंट इंड्रस्टी फ़ैक्ट्री है जहाँ गारमेंट डाईंग , प्रिंटिंग , कटिंग , स्टिचिंग , चेकिंग , पैकिंग , फ़िनिशिंग के साथ गारमेंट के सभी प्रॉसेस को लैब टेस्ट और अतिआधुनिक मशीनों के आदि कार्य कर के लेडीज और जेंट्स गारमेंट तैयार किए जाते है !
हमारे गारमेंट में डोमेस्टिक , एक्सपोर्ट , गल्फ़ कण्ट्री आदि मार्केट के फैशन के अकॉर्डिंग , ब्रांड लेबल के साथ ऑर्डर से बनाते है, अभी ऑनलाइन सेल्स में रामाज् कुर्तिस्क काफ़ी डिमाण्डिंग है !हमारे यहाँ अनारकली ड्रेस,स्टेट कुर्ता , प्लाज़ो सैट , काफ़्तन,अंगरखा स्टाइल , थ्री पीस सेट , ,चूड़ीदार सेट ,लौंग गाउन,एसकेडी,सीकेडी आदि कॉटन , रेयोन, स्लब , सिल्क, पॉलिस्टर , नेट, हक़ोबा,ज़री, शिफ़ॉन , हैंड ब्लॉक प्रिंट, बगरू प्रिंट ,जोरजट आदि तरह के फ़ैब्रिक से गारमेंट तैयार किए जाते है साथ ही सभी तरह की साईज़ के गारमेंट बनाते है – स्मॉल , मीडियम, लार्ज , एक्सल , डबल एक्सल,प्लस साइज तक के गारमेंट बनाते है !इस विंटर सीज़न में गारमेंट में ब्लैक, पिंक , येलो , ग्रीन, वाइट, नेवी ब्लू, गाजरी आदि कलर डिमाण्ड में है !इस एक्सहिबिशन में दुबई ही नहीं सऊदी , आबूधाबी ,कुवैट,शारजहां ,यूएसए , काफ़ी ऑर्डर मिले है ! रामाज् के कलेक्शन को सभी लोगो ने काफ़ी सहारा !रामाज् कुर्तिस की सीतापुरा में गारमेंट इंड्रस्टी है और जयपुर में सरावगी मेन्शन , जी-टी सेण्ट्रल , मानसरोवर , सीतापुरा , निवाई ,कोटा आदि जगहा स्टोर है !