Share Market: नई दिल्ली। सप्ताह की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार के लिए काफी निराशाजनक रही। बाजार खुलते ही निवेशकों को भारी झटका लगा जब IT सेक्टर में मुनाफावसूली के चलते चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में 2-3% तक की गिरावट से बाजार का मूड पूरी तरह से खराब हो गया।
यह भी पढ़े नवरात्रि में एक बार जरूर करें दर्शन – महाभारत काल से जुड़ा गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 466 अंक और निफ्टी करीब 125 अंक टूटकर बंद हुए। दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हुई जिसने पूरी स्थिति को और बिगाड़ दिया। कई सेक्टर्स जैसे डिफेंस, फार्मा और एफएमसीजी भी इस गिरावट की चपेट में आ गए।
शेयर बाजार की इस गिरावट का सबसे बड़ा झटका खुदरा और छोटे निवेशकों को लगा, जिनकी संपत्ति में महज एक दिन में ₹1.24 लाख करोड़ की कमी आ गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 465.08 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि शुक्रवार को यह 466.32 लाख करोड़ रुपये था।
हालांकि बाजार खुलते ही थोड़ी देर के लिए रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन दोपहर के बाद के सेशन में बिकवालों का दबदबा बना रहा। सेंसेक्स जहां 82,583 तक पहुंचने के बाद 81,997 तक फिसला, वहीं निफ्टी भी 25,331 से गिरकर 25,151 पर आ गया। अंत में मामूली रिकवरी के साथ दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
एनएसई में आज 2,817 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,737 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखी गई।
अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे कुछ शेयर आज के गेनर्स की सूची में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस और सिप्ला टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
बाजार की यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब सरकार टैक्स रिफॉर्म और आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों पर ज़ोर दे रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी व्यवस्था की तारीफ करते हुए इसे ‘सस्ती दरों का उत्सव’ बताया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बाजार में सकारात्मक रुझान बनेगा, लेकिन वैश्विक संकेतों और IT सेक्टर की कमजोरी ने तस्वीर बदल दी।