तीसरे दिन भी लाल निशान में बाजार, निवेशकों की जेब से उड़ गए 1.39 लाख करोड़

stock exchange
Image Source: Via ddnews.gov.in
  • लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद बिकवाली हावी रही और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी दबाव से निवेशकों को करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि बैंकिंग व मेटल सेक्टर में खरीदारी का सहारा मिला।
  • सेंसेक्स 57 अंक और निफ्टी 32 अंक टूटकर बंद
  • मिडकैप व स्मॉलकैप में भारी बिकवाली से बड़ा नुकसान
  • लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का दिन भी निवेशकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ। दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें: व्रत में मखाने के साथ मिलाकर खाएं ये 5 चीजें, दिनभर रहेगी एनर्जी और भूख नहीं सताएगी

सुबह कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स शुरुआती 5 मिनट में ही 150 अंकों की छलांग लगाकर 82,307 तक पहुंच गया था, जबकि निफ्टी भी 25,250 अंक तक चढ़ गया। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव हावी हो गया और दोनों सूचकांक लाल निशान में चले गए।

दोपहर तक सेंसेक्स 81,776 अंकों तक टूट गया था और निफ्टी 25,084 अंक पर फिसल गया। हालांकि, बाद में खरीदारों ने जोर दिखाया जिससे बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स 82,370 और निफ्टी 25,261 तक भी पहुंचे। लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली ने एक बार फिर बाजार को नीचे धकेल दिया।

अंत में सेंसेक्स 82,102 पर 57 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25,169 पर 32 अंक टूटा। इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 463.67 लाख करोड़ पर आ गया।

आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल और ऑटोमोबाइल शेयरों में मजबूती देखने को मिली। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स रहे। वहीं, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में दबाव दिखा। टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ और हिंदुस्तान यूनिलीवर बड़े लूजर्स की लिस्ट में रहे।

ब्रॉडर मार्केट भी कमजोर दिखा। बीएसई मिडकैप 0.29% और स्मॉलकैप 0.35% टूटा। बीएसई में 4,311 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,808 बढ़त और 2,345 गिरावट के साथ बंद हुए।