Share Market: नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को भी मजबूती बनाए रखी और लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ। दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में खरीदारों की वापसी ने बाजार को मजबूती दी और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए।
सेंसेक्स ने आज 415 अंकों की तेजी के साथ 83,108 पर शुरुआत की थी। शुरुआती घंटे में यह 447 अंकों तक चढ़ा, लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी से दोपहर तक बाजार 82,704 अंक तक फिसल गया। हालांकि, आखिरी घंटे में जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स 83,013 अंकों पर मजबूती के साथ बंद हुआ।
निफ्टी ने भी 110 अंकों की छलांग लगाकर कारोबार शुरू किया, लेकिन दोपहर में यह दबाव में आकर 25,329 अंकों तक गिरा। इसके बाद तेजी लौटने पर निफ्टी 118 अंकों की मजबूती तक पहुंचा और अंत में 93 अंकों की बढ़त के साथ 25,423 पर बंद हुआ।
आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों ने आज बाजार को मजबूती दी, वहीं एफएमसीजी और मेटल सेक्टर भी तेजी में रहे। दूसरी ओर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पीएसयू शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.36% चढ़ा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01% गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार से निवेशकों की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 465.80 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक दिन पहले 464.79 लाख करोड़ था। यानी निवेशकों को ₹1.01 लाख करोड़ का फायदा हुआ।
ट्रेडिंग आंकड़ों के अनुसार, बीएसई में 4,342 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 2,191 बढ़े और 1,985 गिरे। वहीं, एनएसई पर 2,776 शेयरों में से 1,340 हरे निशान पर और 1,436 लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 चढ़े और 9 गिरे, जबकि निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी रही।
टॉप गेनर्स की लिस्ट में इटरनल (2.92%), एचडीएफसी लाइफ (2.15%), सन फार्मा (1.75%), इंफोसिस (1.20%) और सिप्ला (1.19%) रहे। वहीं, टॉप लूजर्स में कोल इंडिया (1.65%), टाटा मोटर्स (1.11%), बजाज फाइनेंस (1.09%), ट्रेंट (1.03%) और अल्ट्राटेक सीमेंट (0.75%) शामिल रहे।