टॉरियन एमपीएस लिमिटेड का IPO लॉन्च होगा 8 सितम्बर को

टॉरियन एमपीएस लिमिटेड
टॉरियन एमपीएस लिमिटेड
  • प्रमोटर्स ने कहा देश में क्रशिंग स्क्रीनिंग और वॉशिंग प्लान्ट्स का काम

  • विदेश से भी मिल रहे हैं लगातार ऑर्डर

जयपुर। भारतीय इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी टॉरियन एमपीएस लिमिटेड का IPO 8 सितम्बर को लॉन्च होगा। कम्पनी के एमडी यशवर्धन बाजला ने बताया कि आईपीओ की क्लोजिंग 10 सितंबर को और लिस्टिंग 15 सितंबर को NSE SME में होगी। कम्पनी के संस्थापक सुमित बाजला ने बताया कि टॉरियन एमपीएस लिमिटेड नाम से यह कंपनी वर्ष 2010 में हुई थी। कम्पनी इस समय क्रशिंग, स्क्रीनिंग, वॉशिंग प्लांट्स, स्पेयर पार्ट्स और अन्य औद्योगिक उपकरणों का निर्माण कर रही है। कंपनी का मुख्य उत्पादक केंद्र रुड़की, उत्तराखंड में है। कंपनी का मुख्य उत्पादक केंद्र 64,473 वर्ग फुट के निर्माण सुविधा क्षेत्र में बना हुआ है।

जिसमें उन्नत मशीनरी और मजबूत आफ्टर सेल्स सर्विस संरचना मौजूद है। कंपनी घरेलू रूप से 15 से अधिक राज्यों में अपनी उपस्थिति बने हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाड़ी देशों, कैरेबियन कंट्रीज यूएसए में डीलरशिप तथा मेक्सिको तंजानिया जमैका में सफल बिक्री कर रही है। कम्पनी के मर्चेन्ट बैंकर आलोक हरलालका ने बताया कि कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है और यह NSE SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ से प्राप्त निधि का उपयोग मौजूदा उत्पादन सुविधा में मशीनरी और उपकरणों की खरीद करने में होगा। इसके अलावा अनुसंधान एवं विकास के लिए उपकरण की खरीद की जाएगी।

वर्किंग कैपिटल यानी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को भी इस आईपीओ के जरिए पूरा किया जाएगा। शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्योग में भी काम में लेने की योजना बनाई है। मर्चेन्ट बैंकर निकुंज मित्तल ने बताया कि कंपनी आईपीओ के जरिए 42 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए लॉट साइज 800 शेयरों का का रखा गया है और ऑफर प्राइस 165 से 171 रुपए तक रखा गया है। कंपनी देश की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी है जो इस समय विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें ; गरीब, जरूरतमंद को मिलेगी अधिक से अधिक राहत : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा