उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों को 80 हजार करोड़ का लाभ

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 143.91 अंक चढ़कर 81,481.86 पर और निफ्टी 33.95 अंक बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ।

एफएमसीजी, आईटी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली, जबकि ऑटो, मेटल और बैंकिंग में दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।

इस बढ़त के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 80,000 करोड़ रुपये बढ़कर 452.24 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

बीएसई में 4,158 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें 2,030 बढ़त और 1,966 गिरावट में बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 23 बढ़े और 27 गिरे।

टॉप गेनर्स में एलएंडटी (4.85%), सन फार्मा (1.36%) और एनटीपीसी (1.26%) रहे, जबकि टाटा मोटर्स (3.45%) और हीरो मोटोकॉर्प (1.71%) टॉप लूजर्स में शामिल रहे।