- टीवीएस-नॉइज़ ने पेश किया भारत का पहला ईवी-स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन
- बैटरी, टायर प्रेशर व सुरक्षा अलर्ट जैसी जानकारी रियल-टाइम में
- 2,999 रुपये में उपलब्ध, 12 माह का सब्सक्रिप्शन मुफ्त
TVS & Noise launch भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में नया अध्याय जोड़ते हुए टीवीएस मोटर कंपनी और कनेक्टेड लाइफस्टाइल ब्रांड नॉइज़ ने गुरुवार को देश की पहली ईवी-स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन पेश की। यह स्मार्टवॉच टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ जोड़कर राइडर्स को बैटरी स्टेटस, टायर प्रेशर और सुरक्षा अलर्ट जैसी अहम जानकारी वास्तविक समय में देगी।
टीवीएस आईक्यूब पहले ही 6.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर भारत के नंबर 1 ईवी स्कूटर ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। नॉइज़ के साथ यह साझेदारी ग्राहकों को एक नया अनुभव देगी, जिसमें स्मार्टवॉच सिर्फ एक लाइफस्टाइल डिवाइस नहीं बल्कि मोबिलिटी असिस्टेंट बन जाएगी। इससे रोज़मर्रा की यात्रा स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक कनेक्टेड हो जाएगी।
यह भी पढ़ें ; मारुति की नई विक्टोरिस एसयूवी – धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज से सबको चौंकाया
टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ईवी बिज़नेस) अनिरुद्ध हलधर ने कहा, “हम तकनीक और ग्राहक-केंद्रित नवाचार को जोड़कर मोबिलिटी का भविष्य तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नॉइज़ के साथ साझेदारी इसका प्रमाण है, जो स्मार्टवॉच को राइडिंग असिस्टेंट में बदल रही है।”
नॉइज़ के सह-संस्थापक अमित खत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता हमेशा ऐसी तकनीक लाना रही है जो लोगों को कनेक्टेड और आसान अनुभव दे। टीवीएस के साथ यह साझेदारी उपभोक्ताओं के लिए सुविधाओं को उनकी कलाई तक पहुंचा रही है।”
टीवीएस आईक्यूब नॉइज़ स्मार्टवॉच केवल टीवीएस आईक्यूब की आधिकारिक वेबसाइट पर 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। इसके साथ 12 महीने का नॉइज़ गोल्ड सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाओं का लाभ मिलेगा।