सुजुकी की बड़ी छूट! बाइक्स पर ₹18,000 तक की कटौती, जानें नई कीमतें

मारुति सुजुकी
Image Source: Via Google Image
  • सुजुकी बाइक्स की कीमतों में ₹18,000 तक की कटौती
  • GST 2.0 सुधारों के बाद टू-व्हीलर खरीदना हुआ सस्ता
  • 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें, त्योहारी सीजन को मिलेगी रफ्तार

SUZUKI: नई दिल्ली: अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में जबरदस्त कटौती का ऐलान किया है।

कंपनी ने जानकारी दी कि 18,024 रुपये तक की कटौती अब ग्राहकों को सीधे तौर पर मिलेगी। यह बदलाव सरकार द्वारा 350cc से कम क्षमता वाले वाहनों पर GST दरों में कटौती के बाद किया गया है।

22 सितंबर 2025 से यह नई कीमतें लागू हो जाएंगी, यानी कुछ ही दिनों में ग्राहक इस छूट का लाभ उठा सकेंगे। सुजुकी का यह कदम खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है जो त्योहारों के मौके पर वाहन खरीदने का इंतजार कर रहे थे।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने शुक्रवार को यह बयान जारी कर बताया कि उनके सभी मॉडल्स पर यह रियायत दी जाएगी। इसके अलावा, कलपुर्जों और सहायक उपकरणों की कीमतों में भी कमी देखने को मिलेगी।

कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुटरेजा ने कहा कि “हम सरकार के GST 2.0 सुधारों का स्वागत करते हैं। यह पहल आम जनता के लिए परिवहन को ज्यादा सुलभ बनाएगी।” उनका मानना है कि इस फैसले से त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।