विजेता टीम को इनाम में 1,000 डॉलर नकद और वियतजेट का आने-जाने का टिकट
नई दिल्ली – वियतजेट ने “स्टार्टअप फ्लाइट” की शुरुआत की है, जो भारत और वियतनाम के बीच नवाचार और उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली अनूठी पहल है। यह प्रतियोगिता भारत के एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर और वियतनाम के नेशनल स्टार्टअप सपोर्ट सेंटर के साथ मिलकर आयोजित की जा रही है।
सहयोग, रचनात्मकता और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह पहल भारत और वियतनाम के युवा उद्यमियों के लिए वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने के नए अवसर खोलती है, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में। वियतजेट के मज़बूत फ्लाइट नेटवर्क के ज़रिये यह कार्यक्रम भारत के प्रमुख शहरों — दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि — को वियतनाम के उभरते तकनीकी केंद्रों — हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग — से जोड़ेगा।
भारत में वियतनाम दूतावास के ट्रेड काउंसलर और ट्रेड ऑफिस प्रमुख बुयी ट्रुंग थुओंग ने कहा, “भारत तकनीक और नवाचार का वैश्विक केंद्र है। वियतजेट के भारत में छह में से पाँच गंतव्य दुनिया के टॉप 100 स्टार्टअप शहरों में शामिल हैं। ऐसे में यह पहल भारत और वियतनाम के बीच साझेदारी, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नई सोच को बढ़ावा देने वाला एक मज़बूत सेतु साबित होगी।”
यह प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने और नए विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है — सॉफ्टवेयर और डेटा/एआई, ई-कॉमर्स और रिटेल, एडटेक तथा ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स।
भारत और वियतनाम के उद्यमी — व्यक्तिगत रूप से या अधिकतम तीन सदस्यों की टीम बनाकर — अपने प्रस्ताव 15 सितंबर 2025 तक TheStartupFlight.vietjetair.com(*) पर जमा कर सकते हैं। चयनित आठ टीमें (प्रत्येक श्रेणी से दो) को भारत और वियतनाम के नामी बिज़नेस लीडर्स से सीधा मार्गदर्शन मिलेगा। ये टीमें स्टार्टअप फ्लाइट फिनाले में हिस्सा लेंगी, जहाँ उन्हें निवेशकों के पैनल के सामने लाइव पिच करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़े : काइनेटिक ग्रीन और आईआईएफएल समस्त फाइनेंस ने ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए मिलाया हाथ