एक्सटेलिफ़ाय बाय एयरटेल ने भारतीय व्यवसायों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज़ करने के लिए नई डिजिटल क्षमताएं लॉन्च कीं

एयरटेल
एयरटेल

पूरी तरह से भारत में निर्मित, नया स्वायत्त क्लाउड लॉन्च किया है, जिसमें टेल्को-ग्रेड विश्वसनीयता है। यह भारतीय व्यवसायों के लिए क्लाउड खर्च में 40% तक की बचत सुनिश्चित करता है।

दुनियाभर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए एआई-संचालित सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया

सॉफ्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म के लिए सिंगटेल, ग्लोब टेलीकॉम और एयरटेल अफ़्रीका के साथ रणनीतिक समझौते किए

गुरुग्राम(भारत): एक्सटेलिफ़ाय, जो भारती एयरटेल (‘एयरटेल’) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और एयरटेल की सभी डिजिटल संपत्तियों और क्षमताओं का संचालन करती है, ने आज ‘एयरटेल क्लाउड’ नाम से एक स्वायत्त (सोवरेन), टेल्को-ग्रेड क्लाउड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह क्लाउड प्लेटफॉर्म एयरटेल की भारत में आंतरिक ज़रूरतों के लिए प्रति मिनट 140 करोड़ ट्रांज़ैक्शन संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और अब इसे देश की कंपनियों की लगातार बढ़ती डिजिटल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म अगली पीढ़ी के सस्टेनेबल डेटा सेंटर्स पर होस्ट किया गया है, जिसमें जनरेशन-एआई आधारित प्रोविज़निंग की सुविधा है और इसे 300 प्रमाणित क्लाउड एक्सपर्ट्स संचालित करते हैं। यह बेहद सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा है, जो आईएएएस (IaaS), पीएएएस (PaaS) और एडवांस कनेक्टिविटी जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

यह क्लाउड व्यवसायों को डेटा माइग्रेशन की सुरक्षा, आसान स्केलेबिलिटी, कम लागत और विक्रेता-निर्भरता से मुक्त (नो वेंडर लॉक-इन) जैसे लाभ देता है।

एक्सटेलिफ़ाय ने एक एआई-समर्थित, भविष्य के लिए तैयार सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जो दुनियाभर की टेलीकॉम कंपनियों को तकनीकी जटिलताओं से मुक्ति दिलाने, कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने, ग्राहक बनाए रखने (चर्न को कम करने) और प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) बढ़ाने में मदद करेगा। यह समाधान टेलीकॉम वैल्यू चेन के हर पहलू पर ध्यान देता है। इसमें एक एकीकृत डेटा इंजन शामिल है, जो बड़े पैमाने पर एआई-आधारित इनसाइट्स और इंटेलिजेंस प्रदान करता है; एक वर्कफोर्स प्लेटफॉर्म, जो रीयल-टाइम में कामों को सरल और सुव्यवस्थित करता है और एक एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म, जो किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए ग्राहक यात्रा के हर चरण को मैनेज करने में सक्षम है।

लॉन्च लिए गए नए प्लेटफार्म के लिए तीन ग्लोबल साझेदारियों की घोषणा भी की गई:

एयरटेल
एयरटेल

1. सिंगटेल के साथ: एक्सटेलिफ़ाय ‘एक्सटेलिफ़ाय वर्क’ प्लेटफॉर्म को सिंगापुर में सिंगटेल की फील्ड टीम्स के लिए लागू करेगा। यह प्लेटफ़ॉर्म एआई-पावर्ड फीचर्स जैसे फ्लीट ऑप्टिमाइज़ेशन, ऑटोमेटेड टास्क मैनेजमेंट, और रीयल-टाइम ट्रैकिंग व गवर्नेंस जैसी क्षमताएं प्रदान करेगा, जिससे टीमों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और कार्य ज़्यादा कुशलता से हो सकेंगे।

2. ग्लोब टेलीकॉम के साथ: इस साझेदारी के तहत एक्सटेलिफ़ाय फिलीपींस में अपना अगली पीढ़ी का, एआई-पावर्ड कस्टमर सर्विस प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्सटेलिफ़ाय सर्व’ स्थापित करेगा। यह प्लेटफ़ॉर्म ग्लोब टेलिकॉम को बड़े स्तर पर ओम्नी-चैनल सर्विस एश्योरेंस, बिज़नेस प्रोसेस को सरल बनाने और इंटेलिजेंट डेटा-ड्रिवन ऑपरेशंस के ज़रिए ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

3. तीसरी साझेदारी एयरटेल अफ़्रीका के साथ की गई है, जिसके तहत एक्सटेलिफ़ाय अपने सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म्स – एक्सटेलिफ़ाय डेटा इंजन, एक्सटेलिफ़ाय वर्क और एक्सटेलिफ़ाय आईक्यू – प्रदान करेगा। एक्सटेलिफ़ाय डेटा इंजन और एक्सटेलिफ़ाय वर्क के ज़रिए एयरटेल अफ़्रीका की 14 देशों में मौजूद 1.5 लाख से अधिक फील्ड टीम को बाज़ार से जुड़ी जानकारी गहराई से मिलेगी, जिससे वे माइक्रो-टारगेटेड रणनीतियां बना सकेंगे और स्पैम व फ्रॉड प्रोटेक्शन जैसे अहम यूज़ केस शुरू कर सकेंगे। वहीं एक्सटेलिफ़ाय आईक्यू के ज़रिए ग्राहकों से सिक्योर, रियल-टाइम, ओम्नीचैनल इंगेजमेंट संभव होगा, जिससे सर्विस क्वॉलिटी और कस्टमर एक्सपीरियंस दोनों बेहतर बनेंगे।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी, गोपाल विट्टल ने कहा, “यह एयरटेल के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम अपने विश्व स्तरीय, स्वदेशी एयरटेल क्लाउड और सॉफ्टवेयर समाधान प्लेटफार्मों को भारत के व्यवसायों और दुनिया भर के दूरसंचार ऑपरेटरों तक ले जा रहे हैं। इस दिशा में हमें सबसे पहले ही तीन शीर्ष स्तरीय कंपनियों – सिंगटेल, ग्लोब टेलीकॉम और एयरटेल अफ्रीका के साथ साझेदारी करने का सौभाग्य मिला है।”

यह भी पढ़े : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ की साझेदारी, बीमा पहुंच का विस्तार