
अक्सर आपने महिलाओं और लड़कियों को ही अपनी त्वचा का ख्याल रखते देखा होगा। इसके लिए वो कई तरह के घरेलू उपाय करती हैं। ठंड के दिनों में त्?वचा का अधिक ख्याल रखने की जरूरत होती है। अब महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आगे आ रहे हैं। एक हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी नहीं कि आप घंटों खर्च करें। 5 मिनट का डेली स्किनकेयर रूटीन भी आपकी त्वचा को ताजगी और निखार दे सकता है। आज हम अपने इस लेख में पुरुषों की त्वचा पर बात करेंगे। ये भी बताएंगे कि वो सर्दी में कैसे अपने स्किन की केयर करें। ये टिप्स अपनाने से सर्दियों में पुरुषों की स्किन भी रहेगी चमकदार
क्लींजर से करें चेहरे की सफाई

स्किन केयर के लिए सबसे पहला काम है कि आप क्लींजर से चेहरे की सफाई करें। दरअसल दिन भर की गंदगी और प्रदूषण को चेहरे से हटाने के लिए उसे अच्छे से धोना जरूरी है। इसके लि?ए पुरुष एक अच्छा फेस वॉश चुन सकते हैं जो आपकी त्वचा के हिसाब से हो। ध्यान रहे कि ठंड के दिनों में गुनगुने पानी से ही चेहरे को धोएं।
क्रीम और सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
ठंड में चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों की ड्राइनेस को दूर करने के लिए पुरुषों को भी कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो नीलगिरी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम लगाना न भूलें।
ऐसे करें लिप बाम का इस्?तेमाल
स्किन के साथ-साथ ठंड में होंठ भी फटने लगते हैं। इसलिए इसे नमी देने की जरूरत होती है। होंठों को फटने से बचाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होंठ हाइड्रेट रहेंगे। इससे होंठों पर चमक भी बनी रहेगी।
शेविंग क्रीम भी लगाएं
अक्सर आपने देखा होगा क?ि पुरुष दाढ़ी बनाने के बाद शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यही वजह है कि ठंड में स्किन पर दरारें पडऩे लगती हैं। इसलिए अगर आप ठंड में रूखेपन से बचना चाहते हैं तो दाढ़ी बनाते समय शेविंग क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है।
सर्दी में इन बातों का ध्यान रखें पुरुष
ठंड के दिनों में चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें। आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी। चेहरे पर कोल्ड क्रीम जरूर लगाएं। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी। शेविंग करने के लिए आप अपनी स्किन के अनुसार ही रेजर का चयन करें।
यह भी पढ़ें : राइजिंग राजस्थान समिट से पहले जयपुर में मुख्यमंत्री शर्मा का दौरा