पान के ये उपाय करने से दूर होगी घर की नेगेटिव एनर्जी और आर्थिक तंगी

पान
पान

पान के पत्ते का पूजा-पाठ में विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको पान के पत्ते से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी समस्याओं का हल करने में मददगार हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पान के पत्ते से जुड़े कुछ सरल उपाय, जो आपको नजर दोष से लेकर आर्थिक तंगी तक से राहत दिला सकते हैं। पान के ये उपाय करने से दूर होगी घर की नेगेटिव एनर्जी और आर्थिक तंगी

दूर रहेगी नेगेटिव एनर्जी

नेगेटिव एनर्जी
नेगेटिव एनर्जी

यदि आप पान के पत्ते पर तेज पत्ता रखकर उसे जलते हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। इस उपाय को करने से गृह क्लेश की समस्या दूर होती है और घर में सुख-शांति का माहौल देखने को मिलता है।

मनोकामनाएं होगी पूरी

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें पान पत्ते में गुलकंद, सुपारी का बुरादा और सौंफ डालकर अर्पित करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इस उपाय को करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है।

बनेंगे बिगड़े काम

यदि आपके किसी कार्य में रुकावट आ रही है या फिर कई कोशिशों के बाद भी आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो इसके लिए आप पान के पत्ते का ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी काम से घर से बाहर जाते समय अपनी जेब में एक पान का पत्ता रख लें। आप इसे अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इस उपाय को करने से आपके सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

पान का एक पत्ता लेकर उसमें 7 गुलाब की पंखुडिय़ां रखें और इसे माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित कर आएं। ये उपाय आपको कम-से-कम 4 शुक्रवार तक करना है। आप इस उपाय को घर के मंदिर में भी कर सकते हैं। इसके लिए पान के पत्ते और गुलाब की पंखुडिय़ां को लक्ष्मी जी की तस्वीर के पास रखें दें। लेकिन इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि इसपर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर नहीं पडऩी चाहिए। इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच चल रही कलह की स्थिति समाप्त होती है।

यह भी पढ़ें : एक लाख महिलाओं को बनाएंगे लखपति दीदी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा