विधानसभा की 7 सीटों पर उप चुनाव कलः कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की VOTE करने की अपील

राज्यवर्धन राठौड़
राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी मतदाताओं से विधानसभा के उप चुनाव में मतदान अवश्य करने की विनम्र अपील की है। राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार से हर सपना साकार हो रहा है। राजस्थान में भाजपा सरकार ने एक वर्ष से भी कम समय में ही वो बदलाव किए हैं, जो कई वर्षों में नहीं हुए थे।

उन्होंने कहा कि बेहतरीन Infrastructure, PaperLeak पर प्रभावी रोकथाम, युवाओं के लिए Skilling, Reskilling और Upskilling गांव-गांव तक स्व-रोजगार का विस्तार, सरकार के पहले ही वर्ष में सबसे बड़े Rising Rajasthan का आयोजन, जिससे प्रदेश में देश-विदेश से बड़ा निवेश आ रहा है, नए-नए रोजगार की Opportunities Create हो रही हैं, यानी… हर क्षेत्र में हमने विकास की एक नई मिसाल पेश की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प ‘भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने’ का है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राजस्थान इस सपने को पूरा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 13 नवंबर 2024 (बुधवार) को राजस्थान की 7 सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में एक बार फिर राजस्थान का हमारा परिवार सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास के साथ सबके विकास का कमल खिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, अबकी बार, विकास की रफ्तार के लिए फिर BJP सरकार। आप भी इस संकल्प का हिस्सा बनें। क्योंकि, एक मजबूत और समर्पित नेतृत्व ही हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकता है। तो आइए, एक बार फिर साथ चलें और ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ की यात्रा मिलकर तय करें।