
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संगठन पर्व के तहत चुने गए राजस्थान के सभी भाजपा जिलाध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के सशक्त नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा निरंतर जनसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ा रही है। आप सभी के कुशल नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचेगी, यही कामना है।