
जयपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मीडिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कर्नल राठौड़ ने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने कहा, निष्पक्ष प्रेस और स्वतंत्र पत्रकारिता स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक है। कर्नल राज्यवर्धन ने आगे कहा, हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि मीडिया हमारे लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करें।