
साथ ही इस आयोजन युवा साथियों संग करेंगे सहभागिता, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2025
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ मुंडियारामसर, झोटवाड़ा में 08 मार्च को मेगा रोजगार मेले का करेंगे आयोजन
जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व कौशल विकास और उद्यमिता विभाग मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ 08 मार्च, 2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन 08 मार्च, 2025 को मेगा रोजगार मेला का आयोजन करवा रहे हैं, जिसमें वह स्वयं भी युवाओं एवं गणमान्यजनों के साथ सहभागिता करेंगे। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, रोजगार मेले युवाओं को सशक्त बना रहे हैं और उनकी क्षमताओं को सामने ला रहे हैं।
रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। इस मेगा रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2025 है। इच्छुक युवा साथी QR Scan कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
📍 मुंडियारामसर, झोटवाड़ा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मैदान।