कैबिनेट मंत्री पटेल का किया अभिनंदन : ग्रामीणों ने वक्फ बोर्ड संशोधन और विकास कार्यों के लिए जताया आभार

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल

जोधपुर। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर, फूलमालाओं और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिए जा रहे फैसलों, विशेष रूप से गांवों के सर्वांगीण विकास और वक्फ बोर्ड अधिनियम में किए गए संशोधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ बोर्ड संशोधन को राहत देने वाला कदम बताते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चाहे वह वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन की बात हो या गांव और शहरों में तेजी से हो रहे विकास कार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो प्रभावी निर्णय लिए हैं, वही जनता के दिल को छू रहे हैं। जनता का यह स्वागत और स्नेह सरकार की नीतियों की सफलता का प्रमाण है। भाजपा की वरिष्ठ नेता और केरू प्रधान अनुश्री पूनिया ने भी इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गांवों में जिस तरह विकास की बयार चल रही है, उससे आमजन का विश्वास सरकार पर और भी मजबूत हुआ है।