मंत्रिमंडल फेरबदल : माकन ने मंत्रियों को हटाने के दिये संकेत, कहा-कई मंत्री पद छोड़कर संगठन में काम करने को तैयार

राजस्थान कांग्रेस में सत्ता संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। मंत्रिमंडल फेरबदल के साथ कई मंत्रियों की छुट्टी होना अब तय माना जा रहा है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं कि मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है।

अजय माकन ने दो दिन के फीडबैक का हवाला देकर कहा कि मंत्रियों के संगठन में काम करने की इच्छा जताई। इसे लेकर कांग्रेस में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब यह तय माना जा रहा है कि फेरबदल में बहुत से मंत्री बाहर होंगे।

प्रभारी महासचिव अजय माकन ने पीसीसी में संगठन पदाधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- मुझे दो दिन के फीडबैक में बहुत से विधायक और मंत्री मिले, जो अपने ओहदे छोड़कर जरूरत पड़े तो संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने को तैयार हैं।

मंत्रियों ने मेरा खुद का 2013 का उदाहरण भी दिया, तब मैंने भी मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया और राहुल गांधी जी के साथ संगठन में एआईसीसी महासचिव बना। उसी तर्ज पर कई मंत्रियों ने कहा है कि जरूरत पडऩे पर वे संगठन में काम करने को तैयार हैं। मुझे इसका सुखद आश्चर्य है कि ऐसे बहुत से मंत्री हैं।

माकन ने कहा, मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों पर मंत्रणा जारी है। यह सतत प्रक्रिया है। दिल्ली जाकर दो दिन विधायकों की मंत्रणा के फीडबैक के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल पर फैसले के सवाल पर कहा- मैं ही दिल्ली हूं।

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स संग सीएम गहलोत की चर्चा, प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल