
दुनिया भर में टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है जिसके चलते भारत में बनी कोरोना वैक्सीन देश ही नहीं बल्कि विदेश में लोगों को महामारी की लड़ाई से जीतने के लिए कारगर साबित हो रही है। 20 जनवरी से भारत ने विदेशो में अपनी वैक्सीन को भेजने का कार्य शुरू कर दिया था जिसके चलते आज तक 60 से ज़्यादा देशों तक इसकी मदद पहुचं चुकी है।
कनाडा ने 4 मार्च को 5,00,000 एस्ट्राज़ेनेका के मेड-इन-इंडिया कोविशील्ड कोरोना वायरस टीकों की प्रप्ती हुई जिसके बाद भारत की इस पहल को सराहते हुए धन्यवाद के रूप में अपनहा बिलबोर्ड को लगाकर कोविद टीकों के लिए भारत और पीएम नरेद्रं मोदी का शुक्रिया आदा किया और दोनों देशो के आपसी संबंध को लंबे समय तक चलने की कामना भी की।
अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कनाडाई प्रधान मंत्री ने कहा कि अगर दुनिया कोरोनावायरस पर विजय पाने में कामयाब हुआ है तो उसके पीछे भारत की कारगर दवा और प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व है।