अभ्यर्थी तडक़े 4 बजे बहरोड़ हाइवे पर आ गए, जयपुर जाने को बसें नहीं मिली तो जाम लगाया, बाद में बसों से रवाना

अलवर । पटवारी की परीक्षा देने के लिए जयपुर जा रहे अभ्यर्थियों को रविवार तडक़े 4 बजे से रोडवेज की बसें नहीं मिली तो नेशनल हाइवे 48 पर जाम लगा दिया। सुबह-सुबह करीब 8 किमी लम्बा जाम लग गया। बाद में पुलिस पहुंची। अभ्यर्थियों के लिए बसों का इंतजाम कराया। उससे पहले ही अभ्यर्थियों ने आमजन की परेशानी को देखते हुए जाम को खोल दिया था। इस बीच में अभ्यर्थियों की सांसें भी अटकी री। उनको लगा कि बसें नहीं मिली तो एग्जाम छूट सकता है। लेकिन समय पर बसों का इंतजाम हो गया।

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर काफी अभ्यर्थी तडक़े 4 बजे से पहले ही पहुंच गए थे। असल में उकने जयपुर में पटवारी परीक्षा देने जाना था। प्रशासन ने बसों का इंतजाम करने का आश्वासन दिया हुआ था। जब काफी देर तक बसें नहीं आई तो अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। अभ्यर्थियों को डर था कि वाहन नहीं मिले तो परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। जाम करीब 8 किलोमीटर तक पहुंच गया। सूचना के 1 घंटे बाद पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा लेकिन उससे पहले ही पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जाम में फंसे हुए यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जाम खोल दिया।

अभ्यर्थियों का आरोप था कि वे राजस्थान रोडवेज की बसों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बसें नहीं आ रही हैं। ऐसे में सरकार की घोषणा खोखली साबित होने के साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। हाईवे पर लगे हुए जाम में दूसरे राज्यों की रोडवेज बसें, एंबुलेंस, इमरजेंसी वाहन निजी वाहन फंसे रहे, तो वहीं वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद परिवहन विभाग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए 3 प्राइवेट बसों का इंतजाम किया जिससे अभ्यर्थी रवाना हुए।

बहरोड़ में पटवारीअभ्यर्थियों को रोडवेज बस नहीं मिलने और निजी बसों के चालकों परिचालकों के द्वारा उन्हें उतारने से नाराज होकर शनिवार शाम को भी जाम लगा दिया था। पुलिस की समझाइश की समझाइश के बाद जाम खोला गयाथा।

यह भी पढ़ें-पटवारी परीक्षा लेने वाली महिलाओं ने एक साथ कॉलेज कैंपस में कथा सुनी, पति की लम्बी उम्र की कामना