
जब हम वजन घटाने वाली डाइट को फॉलो कर रहे होते हैं, तो हम अक्सर इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि क्या खाना चाहिए। हम निश्चित रूप से स्कैल के नम्बर पर नियंत्रण रखना चाहते हैं, लेकिन अगर हम उन चीजों में शामिल होते हैं जो हर किसी को पसंद आती हैं तो हम भी उतना ही दोषी महसूस करते हैं। इंटरनेट भी बहुत मदद नहीं है, सभी वेट लॉस-फ्रेंडली रेसिपी में ऐसी सामग्री की आवश्यकता होती है जो स्थानीय रूप से हमारे बाजारों में नहीं मिलती हैं या आमतौर पर अधिक कीमत पर होती हैं। हम इस संघर्ष को समझते हैं और हमेशा ऐसी रेसिपी की तलाश में रहते हैं जो एक ही समय में आसान और स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपके वजन घटाने की जर्नी में आपकी मदद कर सकें।
सोयाबीन की स्टफिंग से बनी शिमला मिर्च बनाने की विधि

- सबसे पहले एक पैन में एक टेबलस्पून ऑयल लें।
- अब इसमें तीन से चार कटी हुई लहसुन की कलियां डाल दें।
- इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज, स्वादानुसार नमक, कटी हुई हरी मिर्च और लाल मिर्च, बारीक कटी हुई गाजर और कॉर्न मिलाएं।
- वैसे चाहें तो अपनी पसंद की कोई भी मौसमी सब्जी इसमें डाल सकते हैं।
- इस पूरी स्टफिंग को आधा कच्चा ही पकाना है।
- अब इसमें एक कटोरी बारीक सोयाबीन मिला लें।
- अब इसमें मिक्स हब्र्स मिलाएंगे।
- इसके बाद इसमें एक टीस्पून टोमैटो केच-अप डालें।
- स्वाद को और भी बढ़ाने के लिए पिसी हुई काली मिर्च मिलाएं।
- लीजिए तैयार हो गई है शिमला मिर्च की स्टफिंग।
- अब बेल पेपर यानी शिमला मिर्च को ऊपर से गोल काट लीजिए एक ढक्कन की तरह और इसमें अंदर से बीज निकाल दें। अब शिमला मिर्च में तैयार की हुई सोयाबीन की स्टफिंग भर दें।
- अब इसको माइक्रोवेव में पकाने के लिए पहले अवन को 200 डिग्री पर प्री-हीट कर लें।
- अब भरवा शिमला मिर्च को अवन में आधे घंटे के लिए रख दें।
- चाहें तो भरवा मिर्च के ऊपर चीज भी ग्रेड करके डाल सकते हैं।
- अब भरवा शिमला मिर्च को अवन से बाहर निकालने के बाद कमरे के तापमान में आने तक रख देंगे।
- सोयाबीन भरवां शिमला मिर्च की धनिए से प्लेटिंग करेंगे।
- लीजिए तैयार है टेस्टी भरवा प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन की स्टफिंग से बनी शिमला मिर्च।

यह भी पढ़ें : इन चीजो को खाने से नहीं होगी मस्तिष्क की बीमारियां