नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी एग्जाम फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2026) पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी 01 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाली है। इसलिए, एप्लीकेशन फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे फटाफट अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।
सीयूईटी पीजी एग्जाम से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख- 2 जनवरी, 2025
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 1 फरवरी, 2025
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की शुरुआत- 3 फरवरी, 2025
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख- 05 फरवरी, 2025
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी स्लिप- मार्च के पहले सप्ताह में
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिड कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा से चार दिन पहले
- काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन – 13 से 31 मार्च, 2025
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट
https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा। अब , होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा। एक बार डिटेल्स एंटर करने के बाद अकाउंट में लॉग इन करना होगा। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर किसी उम्मीदवार को सीयूईटी पीजी 2025 फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हो रही है, तो वह 011- 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकता है या फिर helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है। बता दें कि, सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयेाजन 157 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। एग्जाम देश के 312 और विदेश के 27 शहरों में संचालित की जाती है।