इसरो : सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने निकाली सरकारी नौकरी की जगह

इसरो
इसरो

ऐसे करेंगे आवेदन तो होगा बेहद सरल

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलेट के 238 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 19 हजार 900 रुपए से 35 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। 12वीं पास युवाओं के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 92 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सिलेक्शन होने पर 34 हजार 800 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।

 इसरो
इसरो

इन पदों में तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, पुस्तकालय सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एसडीएससी द्वारा बुधवार, 26 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ह्यद्धड्डह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 16 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन पदों के लिए उम्मीदवारों को हायर सेकेंड्री (12वीं) उत्तीर्ण होने के साथ-साथ रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं, वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान स्नातक होना चाहिए। तकनीकी सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानि 16 मई को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है।

ग्रेजुएट्स के लिए यहां भी है मौका

पहली नौकरी

बिहार कृषि प्रबंधन संस्थान में निकाली 1041 भर्तियों की लास्ट डेट 15 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। सिलेक्शन होने पर 30 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

दूसरी नौकरी

ग्रेजुएट छात्रों के लिए इंडियन नेवी ने 242 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 34 से 88 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।

तीसरी नौकरी

राजस्थान में आयुर्वेद विभाग में 639 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्ट हुए हर महीने 82 हजार 400 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गुलाबीनगरी के विकास में डाल दी जान