राजस्थान बोर्ड की सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू, 23 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 24 जुलाई से शुरू कर दी है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी निर्धारित समयावधि में सामान्य, विलंबित एवं असाधारण शुल्क के साथ आवेदन भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (सामान्य शुल्क के साथ):

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 24 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2025

बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2025

नोडल केन्द्र पर आवेदन व चालान जमा करने की अंतिम तिथि: 6 सितम्बर 2025

विलंब शुल्क के साथ आवेदन:

आवेदन की अवधि: 25 अगस्त से 10 सितम्बर 2025

बैंक चालान अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2025

नोडल केंद्र पर अंतिम तिथि: 18 सितम्बर 2025

असाधारण शुल्क के साथ (स्वयंपाठी परीक्षार्थी):

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

आवेदन की अवधि: 11 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025

बैंक चालान अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर 2025

आवेदन पत्र जमा करने का स्थान: प्रत्यक्ष रूप से बोर्ड कार्यालय, अजमेर

परीक्षा शुल्क विवरण:

नियमित परीक्षार्थी: ₹600

स्वयंपाठी परीक्षार्थी: ₹650

प्रायोगिक विषय शुल्क: ₹100 प्रति विषय

विशेष श्रेणी (दिव्यांग, शहीद सैनिकों के आश्रित आदि): केवल ₹50 टोकन शुल्क

विशेष निर्देश:

जिन विद्यालयों की उच्च माध्यमिक स्तर की मान्यता प्रक्रिया लंबित है, उन्हें जल्द कार्रवाई पूर्ण करनी होगी।

मान्यता अधूरी रहने पर ऐसे विद्यालयों के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।

आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश और विवरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

संपर्क करें:

बोर्ड कंट्रोल रूम: 0145-263866, 2632867, 2632868

एसीपी कार्यालय: 0145-2627454

यह भी पढ़े : किरण खेर को चंडीगढ़ प्रशासन का किराया भुगतान नोटिस, ₹12.76 लाख बकाया चुकाने का अल्टीमेटम