अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े 12 स्टाफ के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का केस दज

अभिनेता और निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े 12 स्टाफ के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। ये कू्र मेंबर वसई के सनसिटी इलाके में फिल्म मेडे के सेट का निर्माण कर रहे थे।

इनपर भीड़ जमा करने और लॉकडाउन के नियम तोडऩे का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, सनसिटी ग्राउंड में जो सेट तैयार हो रहा था, उसमें एक प्लेन क्रेश का सीन शूट होना था। फिल्म क्रू का दावा है कि उनके उन्होंने वसई तहसीलदार से अनुमति ली है।

मेडे फिल्म का अजय देवगन बना रहे है। इसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धार लीड रोल में हैं। ये फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें-सोमी अली का खुलासा, कहा-कुछ फिल्म डायरेक्टर ने मेरे साथ फायदा उठाने की कोशिश की थी