मुंंबई: टाईगर श्रॉफ और दिशा पटानी को भारी पड़ा बेवजह घूमना, मामला दर्ज

हिंदी फिल्मों के अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इन दोनों के खिलाफ कोरोना प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांद्रा पुलिस स्टेशन डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने इसकी पुष्टि की है कि है ।

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के निकट घूमते पाए गए। इतना ही ये नहीं दोनों घर से निकले का वैध कारण पुलिस को नहीं बता सके थे। अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि यह एक जमानती धारा है।

बता दें कि बीते दिन दोनों के ड्राइव पर निकले की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो काफी तेजी से वायरल हुई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका था ।