सुशांत सिंह मामले में सीबीआई की दूसरे दिन भी पूछताछ जारी

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मुंबई में है। सीबीआई की एक टीम सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ ही सबसे पहले कमरे में गया था।

सीबीआई सुशांत के कुक नीरज से लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को नीरज से करीब 13 घंटे सवाल-जवाब हुए थे। सीबीआई की टीम आज सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर जाकर सीन को रीक्रिएट कर सकती है। साथ ही सुशांत के घर पर काम करने वाले दीपेश सावंत और केशव बचनेर से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं।

ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए शुक्रवार को 5 फोरेंसिक एक्सपर्ट की का मेडिकल बोर्ड बनाया। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फोरेंसिंक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि ”सुशांत का मर्डर होने के शक के एंगल से भी जांच की जाएगी। विसरा की जांच की जाएगी। सुशांत को डिप्रेशन दूर करने करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं, उनकी भी एम्स की लैब में जांच होगी।

मुंबई पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ

सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी शुक्रवार को पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्ट्री से यह भी पता चला है कि सुशांत की मौत की जांच के बीच रिया की त्रिमुखे से कई बार बात हुई थी। यह भी चर्चा है कि आज सीबीआई की टीम डीसीपी रैंक के अधिकारी परमजीत सिंह दहिया से भी पूछताछ करेंगे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम, मुठभेड़ के बाद आतंकी को किया गिरफ्तार

सुशांत के जीजाजी ने सुशांत की मौत से कुछ महीने पहले डीसीपी दहिया को मैसेज कर सुशांत की जान को खतरा बताया था। सीबीआई टीम ने इसके अलावा इस केस से जुड़े बांद्रा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बात की है। टीम शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में रही।

सुशांत के कुक का 40 पन्नों का बयान हुआ दर्ज

जांच के पहले दिन यानी शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने सुशांत के घर पर खाना बनाने वाले नीरज सिंह से पूछताछ की है। नीरज का 40 पन्नों का जवाब दर्ज किया गया है। नीरज सुबह करीब 9 बजे उस गेस्ट हाउस में पहुंच गया जहां पर सीबीआई की टीम रुकी हुई है। सीबीआई ने इस दौरान नीरज से यह जानना चाहा कि आखिर 14 जून यानी जिस दिन सुशांत की मौत हुई है उससे कुछ वक्त पहले से सुशांत का बर्ताव कैसा था? क्या बर्ताव पहले के मुकाबले कुछ बदला हुआ था और क्या कुछ उन्होंने नीरज के साथ साझा किया और नीरज ने क्या कुछ उस दौरान समझा। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती के रोल को लेकर भी जांच एजेंसी सीबीआई ने नीरज से पूछताछ की।