
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कुल 88.39% छात्र परीक्षा में सफल रहे, जो पिछले साल की तुलना में 0.41% अधिक है। पिछले साल यह आंकड़ा 87.98% था।खास बात ये है कि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा है.
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।