पीएम मोदी का ने लिया बड़ा फैसला, सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द

cbse
cbse

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं । सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग तेजी से बढ़ती जा रही थी । पीएम मोदी की आज हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट हो गई। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1.84 लाख नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में 4 मई से आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

पहले परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, अभिनेता सोनू सूद, महाराष्ट्र बोर्ड, दिल्ली बाल विकास विभाग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी परीक्षा रद्द करने के लिए आवाज उठा चुके हैं।