
चित्तौडग़ढ़। भादवा माह की बीज को जन जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती नगर के मीठाराम जी का खेड़ा स्थित पुराने रामदेव मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई।
बैरवा युवा शक्ति संगठन के महामंत्री मनोज बोर्या ने बताया कि इस अवसर पर ध्वज जुलूस निकाला गया, जिसमें कई महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। यह जुलूस पुराने मंदिर से प्रारंभ होकर रेगर मौहल्ला स्थित रामदेव मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा रामदेव के बड़े मंदिर होते हुए पुन: पुराने मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
इस बीच रेगर मौहल्ले के बाबा रामदेव मंदिर व चौराहे पर स्थित बड़े मंदिर पर भी ध्वजारोण किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने मंदिर पर चढ़ाये जाने वाले तीनों ध्वजों की पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की।

इसके बाद जुलूस के पुराने मंदिर पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पूराने बाबा रामदेव मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी व गुब्बारों से सजाया गया।
इस मौके पर बैरवा युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी, सदस्य, समाज के दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। इसके साथ ही शाम को पुराने मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कई गायकों ने प्रस्तुति दी। यह भजन संध्या देर रात्री देर तक चली जिसमे कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-बबलू चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली