क्रिया भवन में पद्मप्रभस्वामी व नेमिनाथ प्रभु का कल्याणक मनाया

जैनों के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक को लेकर क्रिया भवन में पद्मप्रभु स्वामी जन्म कल्याणक तथा नेमिनाथप्रभु का च्यवन कल्याणक पूजा अर्चनामें कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं तिथि अनुसार धनतेरस को जन्म दिवस उपलक्ष साध्वी द्धारा विनायकिया को वासक्षेप मंगल आशीर्वाद दिया गया।

संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक निमित्ते नगर के रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में साध्वी दर्शनरेखाश्री पुष्पाश्री चातुर्मास लाभार्थी विनोदकुमार मेहता परिवार श्रावक श्राविकाओं के सानिध्य में‌ पद्मप्रभु स्वामी स्वामी जन्म कल्याणक तथा नेमिनाथ प्रभु का च्यवन कल्याणक पूजा अर्चना विधि पूर्वक मनाया गया।

विनायकिया ने बताया 5नवम्बर को नूतन वर्ष का अभिनंदन विश्व शांति महामांगलिक महावीर निर्वाण लड्डू गौतमरास व जुनीधानमंडी स्थित क्षैत्रपाल जैनमंदिर में गौतम निर्वाण लड्डू विधि विधान से अर्पित व साध्वीयों द्धारा वासक्षेप प्रदान कर नूतन वर्ष का महामांगलिक श्रवण करायेगें। संघ के अमृतराज गौलिया विनायकिया ने बताया क्रियाभवन में ज्ञान पंचमी की आराधना ज्ञान साहित्य शास्त्रों आगम सुत्रौ की भव्य सजावट की जाएगी।

यह भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र ने पीबीएम अस्पताल के विकास कार्य के लिए दिया 60 लाख रूपए का योगदान