केंद्र सरकार की सबसे बड़ी राहत, पेट्रोल हुआ 9 रुपए सस्ता, डीजल और उज्जवला गैस के दाम भी घटाए

petrol
petrol

राज्य सरकारें भी वैट में कटौती करें: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। महंगे होते पेट्रोल-डीजल पर राहत देते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सराकर ने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने और उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी देने का फैसला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं।

निर्मला सीतारमण,nirmala sitharaman
nirmala sitharaman

इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर की कम हो जाएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह भी वैट में कटौती करें और जनता को राहत दें। उन्होंने खासतौर पर उन राज्यों को दाम घटाने के लिए कहा है जिन्होंने नवंबर 2021 में वैट में कटौती नहीं की थी।