केंद्र सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला: फसल बीमा योजना और सब्सिडी में बड़ा कदम

pm modi
pm modi

नई दिल्ली . केंद्र सरकार ने नए साल की शुरुआत किसानों के लिए बड़े फैसलों के साथ की है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही फर्टिलाइजर पर सब्सिडी और DAP खाद की कीमतों में राहत की घोषणा की गई।

प्रमुख घोषणाएं:फसल बीमा योजना का विस्तार:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना अब 2025-26 तक लागू रहेंगी।योजना के लिए आवंटन बढ़ाकर 69,516 करोड़ रुपये किया गया।फसल बीमा न लेने पर किसानों पर अब कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।DAP खाद पर सब्सिडी:DAP खाद का 50 किलोग्राम का बैग पहले की तरह 1350 रुपये में मिलेगा।DAP खाद बनाने वाली कंपनियों को 3850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।

सरकार का उद्देश्य:किसानों की आर्थिक स्थिरता और खेती में जोखिम को कम करना।फसल बीमा योजना को व्यापक और अधिक सुलभ बनाना।उर्वरकों की कीमतों को स्थिर रखना ताकि किसानों पर आर्थिक बोझ न बढ़े।कृषि क्षेत्र में तकनीकी और नवाचार को बढ़ावा देना।

किसानों के लिए लाभ:फसल बीमा योजना से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा मिलेगी।DAP खाद की कीमतों में राहत किसानों की लागत को नियंत्रित करेगी।टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से खेती की प्रक्रिया आसान और उत्पादकता में वृद्धि होगी।