सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट : दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा, ऑक्सीजन प्लांट और वेक्सीनेशन पर भी होगी सुनवाई

ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीनेशन और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़े मामलों पर देश की 3 हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में ऐसी ही एक अर्जी लगाई गई थी। एससी ने मामले में फिलहाल दखल देने से मना कर दिया था।

महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के निर्देश के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट इसके लिए जरूरी जगह और खर्च से जुड़े मसलों पर सुनवाई करेगा। वहीं, देश के सबसे ज्यादा बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में टीकाकरण कैसे होगा? इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

राष्ट्रपति भवन, मौजूदा संसद भवन, इंडिया गेट और राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत को वैसा ही रखा जाएगा। सेंट्रल विस्टा के मास्टर प्लान के मुताबिक पुराने गोलाकार संसद भवन के सामने गांधीजी की प्रतिमा के पीछे नया तिकोना संसद भवन बनेगा।

यह 13 एकड़ जमीन पर बनेगा। इस जमीन पर अभी पार्क, अस्थायी निर्माण और पार्किंग है। नए संसद भवन में दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक इमारत होगी, लेकिन सेंट्रल हॉल नहीं बनेगा।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट की केन्द्र को फिर फटकार, पूछा-पहले मीडिया में कैसे लीक हो गया एफिडेविट