राजस्थान में 25 दिसंबर से अगले तीन दिन बारिश की संभावना, कड़ाके की सर्दी से मिली थोड़ी राहत

राजस्थान में लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। अगले 2-3 दिनों में जयपुर, कोटा, चूरू, सीकर समेत राजस्थान के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, 25 दिसंबर से अगले तीन दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर से अगले तीन दिनों तक उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में घना कोहरा पडऩे की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। कोहरे के कारण इन एरिया में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा। इससे 26, 27 और 28 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी आज ओमिक्रोन वैरिएंट से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे