
-
भीलवाड़ा में वस्त्र भवन लोकार्पण के बाद बोले – केंद्र सरकार 2030 तक टेक्सटाइल हब को 60 हजार करोड़ के टर्नओवर तक पहुंचाएगी
भीलवाड़ा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को भीलवाड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार वक्फ कानून में बदलाव के जरिए गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में संकल्पबद्ध हैं, और इसी के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू वक्फ मामलों की समीक्षा के लिए केरल दौरे पर गए हैं। गिरिराज सिंह हमीरगढ़ स्थित रिको ग्रोथ सेंटर में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के नवनिर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के दुरुपयोग को लेकर देश के कई हिस्सों में गंभीर घटनाएं सामने आई हैं।
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ से जुड़े मामले में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य को बांग्लादेश बनाने पर आमादा हैं, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी। प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने भीलवाड़ा को टेक्सटाइल हब बताते हुए कहा कि इसे 2030 तक 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर वाला क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा का इको सिस्टम सुधारने, टेक्नोलॉजी उन्नयन और गारमेंट सेक्टर को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र को न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक समरसता का भी केंद्र बनाना है, जहां हर वर्ग को रोजगार और सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिले। गिरिराज सिंह ने वक्फ संपत्तियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि देशभर में वक्फ बोर्डों द्वारा गरीब मुसलमानों की संपत्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन संपत्तियों की पारदर्शी जांच और पुनर्नियोजन के लिए पूरी तरह सक्रिय है, जिससे वास्तविक लाभार्थियों को उनका अधिकार मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी वर्गों के समावेशी विकास की दिशा में काम कर रही है और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। अपने बयान में गिरिराज सिंह ने दोहराया कि टेक्सटाइल सेक्टर देश में एग्रीकल्चर के बाद सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है और भीलवाड़ा इस क्षेत्र का मेरुदंड है। उन्होंने स्थानीय उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे गारमेंट निर्माण और निर्यात में आगे आएं ताकि भीलवाड़ा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर सके।