चार्टर्ड एकाउंटेंट समाज में सम्मानजनक प्रोफेशन : अग्रवाल

चित्तौडग़ढ़। चार्टर्ड एकाउंटेंट समाज में सम्मानजनक प्रोफेशन है। सीए ईमानदारी, नेतिकता एवं कार्यनिष्ठा से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह विचार सहायक आयकर आयुक्त अजय अग्रवाल ने अभिनंदन समारोह में कही। विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी राम मीणा ने कहा कि माता-पिता व गुरु के संस्कार को आधार मानते हुए कार्य करें। अध्यक्षता सीए राकेश शिशोदिया ने की। नए सीए सदस्यों का स्वागत किया।

सीए अर्जुन मूंदड़ा ने सीए की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी नंदलाल झमनानी, दिलीप सिंह राठौड़, सीए गोपाल मूंदड़ा, अशोक सोमानी, सुनील झामड़, चेतन न्याती थे।

विपुल नाराणीवाल, नितिन काबरा, नितिन पोरवाल, शिवाली सोनी, अखिलेश सिघवी, अंशुल मारू, नेहा मेनारिया, वासुदेव निरंजनी, अनुभव मालू, राधिका नाराणीवाल, चारुल नाहर, धनेश्वरी गहलोत, अंशुलिका जैन, रुपल जैन को सीए बनने व मुदित मेहता, प्रीति पोरवाल के एक ग्रुप पास होने तथा प्रीतेश मालू, आदित्य काबरा, दीप अजमेरा, दिव्यांशु लड्ढा, निधिप जैथलिया, माधव मालानी, लव तोषनीवाल को सीए फाउंडेशन में उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया। संचालन ब्रांच सचिव सीए बीके डाड ने किया।

यह भी पढ़ें-सांकेतिक अनुष्ठान के दौरान भगवान के सम्मुख धूप चढ़ा कर की स्तुति, आकर्षक रोशनी से सजे मंदिर