सिर्फ एक चीज खत्म कर सकती है कोरोना को, वैज्ञानिक का दावा सही

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेकर महामारी का रूप ले चुका कोरोना corona यानि कोविद 19 वायरस को लेकर एक राहत भरी खबर आ रही है।

कोरोना को लेकर रसायन विज्ञान के महान वैज्ञानिक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोफिजिसिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने एक भविष्यवाणी की है।

कोरोना को लेकर रसायन वैज्ञानिक माइकल लेविट की भविष्यवाणी

उनका कहना है कि पूरी दुनिया से जल्द ही कोरोना त्रासदी खत्म हो जाएगी। इसकी एक बड़ी वजह यह है हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम फॉलो किए जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वहीं वैज्ञानिक हैं जिन्होंने पहले चीन में मरने वालों की संख्या की भविष्यवाणी की थी जो लगभीग सही साबित हुई है।

यह भी जरूर पढ़ें : बिना लॉकडाउन के कोरोना पर काबू पाने वाला देश बना साउथ कोरिया, जानिए कैसे हुआ मुमकिन

लेविट ने भविष्यावाणी कर बताया था कि चीन में इस बीमारी से सवा तीन हजार लोग मरेंगे।
साल 2003 में रसायन विज्ञान में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार जीतने वाले माइकल लेविट ने इससे पहले चीन में महामारी के बारे में भविष्यवाणी की थी कि चीन में यह महामारी विनाशकारी प्रकोप लेकर आएगी।

माइकल के बाद ही अन्य हेल्थ एक्सपर्सट्स ने ऐसी भविष्यवाणी की थी। माइकल लेविट ने द लॉस एंजिल्स टाइम्स के हवाले से यह बात कही है।

एक आंकड़े के मुताबिक कोरोना वायरस से अमेरिका में 1080 लोगों की मौत हो चुकी है और 75,069 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा भारत में भी कोरोना का मामले तेजी से सामने आ रहा हैं।

कोरोना वायरस के वैश्विक असर की बात करें तो दुनियाभर में इस वायरस से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

लेविट कहते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और फ्लू के खिलाफ टीकाकरण दोनों ही कोरोना वायरस प्रसार के खिलाफ लड़ाई के लिए अहम हैं।

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर दुनिया के सभी एक्सपर्ट और वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग से ही इसको फैलने से रोका जा सकता है जिसको पूरी दुनिया में फॉलो किया जा रहा है।