चेन्नई और बेंगलुरू आज होगी आमने-सामने

दुबई। आईपीएल के 13वें सीजन का 44वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम में इसुरु उडाना की जगह मोइन अली को शामिल किया गया है। बेंगलुरु पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाने के मकसद से इस मैच में हरे रंग की जर्सी में खेल रही है।

बेंगलुरु में एक और चेन्नई में 2 बदलाव

बेंगलुरु टीम में एक बदलाव किया गया। तेज गेंदबाज इसुरु उडाना की जगह मोइल अली को टीम में शामिल किया गया। वहीं, चेन्नई में शार्दूल ठाकुर और जोश हेजलवुड की जगह मोनू कुमार और मिशेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे और चेन्नई आखिरी स्थान पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। उसने 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, चेन्नई का आईपीएल के प्ले-ऑफ का सफर लगभग खत्म हो चुका है। 6 पॉइंट्स के साथ वह आखिरी स्थान पर है। चेन्नई ने 11 में से 3 मैच जीते और 8 हारे हैं।

बेंगलुरु ने चेन्नई को 37 रन से हराया था

दोनों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी 37 रन की जीत दर्ज की थी। दुबई में बेंगलुरु ने सीजन के 25वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी।

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से दी शिकस्त