मुख्य महाप्रबन्धक संजय कुमार ने विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर जारी किया पोस्टर

जारी किया पोस्टर
जारी किया पोस्टर

जयपुर। विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर 17 मई 2024 को बीएसएनएल कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। राजस्थान दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबन्धक संजय कुमार ने आज इस सम्बन्ध में पोस्टर जारी करते हुए बताया कि विश्व दूरसंचार दिवस का मुख्य कार्यक्रम जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें बीएसएनएल की सेवाओं, उत्पादों तथा उपलब्धियों से सम्बंधित एक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। साथ ही,वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, चैनल पार्टनर्स फ्रेंचाइजी, TIPs,SIs,DSAs को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

आपने बताया कि आज जारी इस पोस्टर में 17 मई 2024 को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय इस भव्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी है, जो सभी के लिए सुविधाजनक होगी।

इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर राजेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एचआर एवं प्रशासन) अखलेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (मुख्यालय) निधि माथुर, महाप्रबंधक (उपक्रम व्यवसाय) उपेन्द्र बाकोलिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।