नगरीय विकास व आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक

नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव, टी. रविकांत
नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव, टी. रविकांत
  • मुख्यमंत्री की अपील पर सभी संस्थाओं को दिये ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान से जुड़ने के निर्देश

जयपुर। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव, टी. रविकांत द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा प्रदेशवासियों से की गयी अपील को साकार करने के लिए सभी संस्थाओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने व सफल बनाने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही मानसून के दौरान सघन वृक्षारोपण के निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा की मियावाकी पद्धति से शहर के अन्दर पार्कों में मास प्लांटेशन करें। मंगलवार को वीसी के माध्यम से हुई इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों से विभागीय कार्यों तथा गत समीक्षा बैठक के निर्देशों की क्रियान्विति की समीक्षा कर सभी संस्थागत कार्यों में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

विधानसभा बजट सत्र के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश—

रविकान्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की विधानसभा प्रश्नों, ध्यानकर्षणों आदि के जवाब अविलम्ब प्रस्तुत करें तथा दैनिक रूप से उठने वाले मुद्दों का जवाब उसी दिन प्रस्तुत करें। संस्थाओं को राजस्व अर्जन बढ़ाने तथा प्राधिकरण/न्यासों को ऑक्शन कैलेण्डर अनुसार ऑक्शन करने तथा इस संबंध में 15 दिवस उपरान्त पुनः समीक्षा के लिए कहा। इस वीसी में लंबित अवमानना प्रकरणों, ई-फाइलिंग, सिटिजन सर्विसेज एंव अन्य विभागीय बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा की सिटीजन सर्विसेज, ई-फाइलिंग एंव राजस्व अर्जन से संबंधित प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को दिये जायेगें कारण बताओ नोटिस।

वीसी में जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर के विकास प्राधिकरणों के आयुक्त एवं सचिव, आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, उप शासन सचिव, सचिव, नगर विकास न्यास,जेएमआरसी के निदेशक, मुख्य नगर नियोजक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।