मुख्यमंत्री ने किया एग्जीबिशन पोलो मैच की ट्रॉफी का अनावरण

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री मथुरादास माथुर की स्मृति में रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर 11 जनवरी को आयोजित होने वाले एग्जीबिशन पोलो मैच की ट्रॉफी का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने माथुर का स्मरण करते हुए कहा कि सजग जनप्रतिनिधि होने के साथ ही उनका खेलों से विशेष जुड़ाव था। उनकी स्मृति में आयोजित हो रहे इस मैच से युवाओं एवं बच्चों में खेल भावना बढ़ेगी।

माथुर के पौत्र विशाल माथुर ने बताया कि राजस्थान पोलो क्लब के सहयोग से होने वाले इस मैच को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग बच्चों और वीरांगनाओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर इन बच्चों और वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी मौजूद थे।