
मैच देखने आये दर्शकों ने कार्ड और फोटोज से सीएम को दिया धन्यवाद
राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल…. के लगे नारे
जयपुर। एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भी भारी क्रेज नजर आया।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में जहाँ दर्शकों के बीच में क्रिकेट को लेकर उत्साह नज़र आया वहीं एक और राजस्थान वासियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को ERCP के लिए हाथ में कार्ड लेकर अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जनहित में किया जा रहे कार्यों के प्रति जनता का समर्थन साफ तौर पर नजर आया।
क्रिकेट मैच के बीच फैन्स में दिखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का क्रेज
फैन्स सीएम की फोटो और उनके नाम की तख्तियां लेकर ईआरसीपी की अहम सौगात राजस्थान को देने के लिए चियर करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी पहने ये नौजवान नारे लगा रहे थे- राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल-भजनलालI इन युवकों की खुशी यह बताने के लिए काफी है कि प्रदेश की जनता अपने सीएम और उनके काम को किस हद तक पसंद करती है।
आईपीएल 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में खेला गया। बेंगलुरु ने 9 विकेट से इस मैच को जीता। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बेंगलुरु ने 15 गेंद रहते ही चेज कर दिया।
