मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस पावन अवसर पर उन्होंने गुरु की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि पूज्य गुरुओं के मार्गदर्शन, आशीर्वाद और सान्निध्य में ही व्यक्ति का समग्र विकास संभव है, जो अंततः एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला बनता है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा, “आज के इस विशेष दिवस पर समस्त गुरुवरों को कोटिशः नमन। आप सभी का आशीर्वाद समस्त मानव जाति पर बना रहे, यही प्रार्थना है।”

इससे पहले, बुधवार शाम मुख्यमंत्री ने डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति के लिए भगवान श्रीनाथ जी से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने मंदिर यात्रा के दौरान सप्तकोसी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने प्याऊ पर जल सेवा की और भक्तों को प्रसादी का वितरण भी किया। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थलों की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है, जो अंधकार से उजाले की ओर ले जाते हैं। मैं पिछले 25 वर्षों से मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिर्राज जी आता रहा हूं। यह स्थान भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली है।”

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच को दोहराते हुए कहा कि “विकास और विरासत साथ-साथ चलने चाहिए। मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति के प्रमुख केंद्र भी हैं।”

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन