मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बम म्यूजिक पार्टी का बजाया नगाड़ा, फूलाें की होली खेली

भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के पर्व को प्रदेशवासियों के साथ अनोखे अंदाज में मनाया। अपने डीग जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने पूछरी के लोटा में मुकुट मुखारविंद जाकर परिवार और विधायकों के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, जहां प्रदेश की सुख-शांति की कामना के साथ भक्तों का अभिवादन किया और होली की शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में फूलों की होली खेली, जहां उन्होंने मंच से उतरकर लोगों पर फूल बरसाए और जनता के साथ रंगों के इस पर्व का आनंद उठाया।

पहली बार ऐसा देखने को मिला जब कोई मुख्यमंत्री इस तरह जनता के बीच आकर होली के उत्सव में शामिल हुआ।इस दौरान बम म्यूजिक पार्टी का नगाड़ा बजाते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों के साथ ताल से ताल मिलाई। मुख्यमंत्री के इस अनोखे अंदाज को देख लोग काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने भी उन पर फूल बरसाए।कार्यक्रम में डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बयाना विधायक बहादुर सिंह कोली, राज्य मंत्री जवाहर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस शानदार आयोजन के बाद रामकृष्ण करते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान किया।