मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘मरुधरा’ गृहपत्रिका के पाँचवे अंक का किया विमोचन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर द्वारा राजभाषा गृहपत्रिका ‘मरुधरा’ के पाँचवे अंक का सफलता पूर्वक प्रकाशन का विमोचन आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया । वर्ष 2024-25 के लिए प्रकाशित प्रस्तुत अंक की थीम ‘भारतीय संविधान के 75 वर्ष रखी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पत्रिका के पांचवें अंक के माध्यम से भारत के गौरवशाली संविधान का स्मरण करने पर प्रसन्नता प्रकट की तथा पासपोर्ट संबधी कार्य के साथ-साथ राजभाषा नीति के प्रमुखता से अनुपालन किए जाने हेतु पासपोर्ट कार्यालय एवं इसके स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। पत्रिका विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विपुल देव से पासपोर्ट कार्यालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

ये भी पढ़े ; फोर्टी और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बीच एमओयू साइन, आपराधिक घटनाओं में पीड़ित निराश्रित बच्चियों का होगा पुनर्वास