
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की युवा इकाई द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। यह रक्तदान शिविर 6 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की राजस्थान इकाई के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, युवा इकाई के अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री केदार गुप्ता ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर आयोजन की रूपरेखा साझा की।

शर्मा ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान सेवा कार्य है, जो जीवन बचाने में सहायक होता है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
यह भी पढ़े : गोकुलेश पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 की मौत, कई घायल