
संगठन और सरकार में दिखेगा बेहतर समन्वय
मदन राठौड़ के पद भार ग्रहण समारोह में नजर आए सभी दिग्गज
जलतेदीप, जयपुर। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान की प्रभारी विजया राहटकर, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित पार्टी के तमाम दिगगज नेता पहुंचे।
पार्टी आलाकमान ने जिस उद्देश्य से मदन राठौड़ की नियुक्ति की है वो उनके पदभार ग्रहण करने के समारोह में ही सफल होता दिखा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम पुराने दिग्गजों का इस समारोह में पहुंचा अपने आप में खास है। मदन राठौड़ पहले ही कह चुके हैं कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और प्रदेश में पार्टी को नया आयाम देंगे। ऐसे में इन नेताओं का आना संगठन में एकजुुटता दिखाता है। अगर संगठन में एकजुटता बनेगी तो इसका सीधा लाभ मुख्यमंत्री भनलाल शर्मा को मिलेगा। भजनलाल शर्मा भी प्रदेश के विकास के लिए फैसले लेने मेें ज्यादा आसानी महसूस करेंगे।
आने वाले उपचुनावों में पार्टी को मिलेगा लाभ
मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने का सीधा असर पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा। अगर राठौड़ संगठन में एकजुटता बनाने में सफल होते हैं तो इसका सीधा लाभ आने वाले उपचुनावों में भी होगा। उम्मीदवारों के नाम तय करने हों या चुनावों में एकजुटता से उतरना हो, संगठन और सत्ता के बेहतर सामंजस्य से कहीं न कहीं इसका फायदा होगा ही।
भजनलाल शर्मा की राय से तय होगी मदन राठौड़ की टीम
प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद अब जल्द ही मदन राठौड़ अपनी नई टीम भी बनाएंगे। माना जा रहा है कि नई टीम तमाम जातिगत, क्षेत्रवार और राजनीतिक समीकरणों को साधते हुए तैयार की जाएगी। इसके गठन से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और तमाम बड़े नेताओं की राय ली जाएगी।
यह भी पढ़ें:इस तरह मिलेगा बेटियों को लाडो योजना का लाभ