
15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र, 85,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जोधपुर । राजस्थान सरकार के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में गुरुवार को आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार और विकास की नई सौगात दी। इस कार्यक्रम में उन्होंने 15,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए और 85,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की।
मुख्य घोषणाएं:मुख्यमंत्री ने रोजगार उत्सव को युवाओं के लिए ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम बताया।4,010 स्कूलों में 8,020 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला, और विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत की गई। राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम, और लर्न, अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम लॉन्च किए गए।
युवाओं और विद्यार्थियों के लिए सौगातें:1.25 लाख छात्राओं को साइकिल,75,325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट,23,100 विद्यार्थियों को टैबलेट, और21,000 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई। 155 स्टार्टअप्स को फंडिंग दी गई।
मुख्यमंत्री का संदेश:मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर युवा को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना है। ये नियुक्तियां और योजनाएं प्रदेश को विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे ले जाएंगी।”
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार ने ई-पाठशाला, विद्या समीक्षा केंद्र, और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, और विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल हुए।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन ने न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि राज्य के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार भी खोले। यह आयोजन राजस्थान सरकार की रोजगार और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।