
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ स्थित सोइन्तरा ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने अंत्योदय शिविर का अवलोकन कर विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक वितरित किए तथा वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण किया व केमल सफारी का भी आनंद लिया ।इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत साथ रहे।